भारतीय नववर्ष की तैयारियों का उत्साह। गणेश जी को चढ़ाया आमंत्रण पत्र, विहिप का कार्यालय उदघाटन शुक्रवार को।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 मार्च 2023। भारतीय नववर्ष मनाने के लिए क्षेत्र के हर गांव, शहर, मोहल्ले में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है एवं चारों ओर विभिन्न आयोजनों के लिए कार्यकर्ता समर्पित भावों से जुटे हुए है। भारतीय नववर्ष के मौके पर कस्बे में 22 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं विहिप व बजरंग दल द्वारा हर घर भगवा अभियान चला कर पताकांए वितरण की जाएगी। 22 मार्च की शाम को होने वाली इस भजन संध्या व जागरण में बाबा प्रकाशदास जी एवं मास्टर नानू भजनों की प्रस्तुतियां देगें। प्रख्यात भजन गायक संतों के दर्शनार्थ क्षेत्रवासियों में उत्साह है। भैंरूभक्त मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का पूजन गुरूवार को कस्बे के गणेश मंदिर में किया गया। इस दौरान भैंरूभक्त मंडल के कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीगणेश के मंदिर में, राम मंदिर में और तोलियासर भैंरूजी मंदिर में कार्ड चढ़ा का देवताओं को निमंत्रण दिया। भक्त मंडल के विमल चूरा, अभिषेक पारीक, हनुमान नाई, छोटूलाल नाई, आदर्श व्यास, कमल नाई आदि कार्यकर्ता इस दौरान सक्रिय रहे। वहीं दूसरी और विहिप व बजरंग दल सहित हिंदूत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरूवार शाम बाबा चिड़पड़नाथजी की बगीची में आयोजित की गई। जिसमें पताकाएं वितरण एवं आगामी 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर निकलने वाली भव्य धर्मयात्रा की तैयारियों के लिए चर्चा की गई। यात्रा की तैयारियों पर भी अलग अलग जिम्मेदारी दी गई एवं इस हेतु विहिप का अस्थाई कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लिया गया। अब शुक्रवार को विहिप का अस्थाई कार्यालय हाईस्कूल रोड पर एक्सीस बैंक के पास शुक्रवार सुबह 11 बजे खोला जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणेश पूजन कर विघ्नहर्ता को भारतीय नववर्ष के महोत्सव का निमंत्रण पत्र देते भैंरूभक्त मंडल के कार्यकर्ता।