लड़की देखने जा रहे थे कैम्पर पलटी अस्पताल पहुंचे




श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 दिसम्बर 2019। कस्बे के बिग्गाबास के प्रजापत परिवार के लोग लड़की देखने जा रहे थे और बाना के पास उनकी कैम्पर पलट गयी और गंतव्य तक नहीं पहुंच कर वे अस्पताल पहुंच गये। हालांकि किसी को गंभीर चोंटे नहीं आई और अशोक पुत्र रामकुमार प्रजापत, गायत्री पुत्री अशोक प्रजापत, संदीप पुत्र लक्ष्मीनारायण प्रजापत व चालक भागीरथ पुत्र सत्यपाल को हल्की चोंटे लगी और उन्हें फर्स्टऐड के बाद घर भेज दिया गया। हादसे का कारण सड़क का गड्डा बताया जा रहा है।
किसे दें दोष सड़क को, सरकार को या स्वयं को…..?
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। तेज स्पीड में कैम्पर चालक ने सड़क के खड्डे से बचने के लिए कट मारा और सामने कोई वाहन या पशु के नहीं होने पर भी कैम्पर अपनी ही स्पीड से पलट गयी। अब नागरिकों में चर्चा ये रही कि दोष किसे दिया जाए। सड़क पर बने खड्डों को या घटिया सड़क निर्माण पर विभाग को, या सरकार की नाक के नीचे होने वाले भ्रष्टाचार के लिए सरकार को या स्पीड में चलने वाले वाहन चालक को। लापरवाही किसी कि हो परन्तु जान तो वाहन में बैठने वालों की है। घर में उनका परिवार उनका इन्तजार करता है तो सरकार या विभाग कुछ करें या ना करें हमें यानी नागरिकों को वाहन जोश में नहीं वरन् पूरे होश में चलाना चाहिए। गल्ती चाहें किसी की हो जिम्मेदारी वाहन में बैठी सभी सवारियों की है कि वो चालक को सतर्क करें व गति का ध्यान रखें।