श्रीडूंगरगढ के छात्रों में भी गुस्सा, निकाली रैली।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 दिसम्बर 2019। डॉ. प्रियंका रेड्डी के दर्दनाक हादसे की आग में पूरे देश में फैल रही है आज कस्बे में भी छात्रों में गुस्सा नजर आया। एनएसयुआई के सदस्य छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली व पंचायत समिति में चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम में दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की। छात्रों में हैदराबाद में हुई घटना के बाद नाराजगी पूरे देश में देखी जा रही है। आज उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर फास्ट ट्रेक कोर्ट में एक हफ्ते में निणर्य करवाने, व दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोरतम सजा की मांग छात्रों ने की। छात्रों ने श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय से पंचायत समिति तक रैली निकाली व हाथों में डॉ. प्रियंका रेड्डी को न्याय दिये जाने संबंधी बैनर ले रखे थे। छात्रों ने समाज से बेटियों की सुरक्षा के लिए जागरूक होने व प्रशासन को महिला सुरक्षा में मुस्तैदी दिखाने की अपील की। रैली में संगठन के सुरेन्द्र स्वामी, विकास सिद्ध, राकेश सिंह, दामोदर, रामलाल मूण्ड, राजू नायक सहित छात्रों ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देतेे छात्र।
1- श्रीडूंगरगढ टाइम्स। NSUI के सदस्यों ने बैनर हाथों में लेकर दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की।