April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। ओवरब्रिज के लिए धरने पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्यों की तपस्या सफल होते नजर आ रही है। रेलवे प्रशासन की टीम आज धरनास्थल पर पहुंची और सदस्यों से लंबी वार्ता चली। वार्ता में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर ने ओवर ब्रिज के लिए अपना सहमति पत्र जारी कर दिया है। पत्र में रेलवे अधिकारी एक्सईएन सुनिल गहलोत, एईएन रमाकांत त्रिवेदी ने बीदासर मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सहमति देते हुए बताया है कि यहां टीवीयू (यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या) एक लाख से अधिक है। पत्र में राज्य सरकार को इसे प्राथमिकता देकर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की सिफारिश की गई है। इस दौरान समिति संयोजक श्यामसुदंर आर्य, कन्हैयालाल सिहाग, श्रवणराम भांमू, विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, किसान सभा के राजेन्द्र जाखड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें। बता देवें समिति का संघर्ष 47 दिन से जारी है व इस दौरान धरने के साथ लगातार प्रतिनिधि मंडल जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक अधिकारियों से मिल रहा था। यहां धरने पर अनशन का 35वां दिन जारी है। आज अनशनरत ऊमाराम बाना, रामेश्वरलाल चोटिया सहित अनेक जनों का रेलवे अधिकारी ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। संघर्ष के दौरान युवा नेता विवेक माचरा ने खून से राज्य सरकार को पत्र भी लिखा था। माचरा ने कहा कि राज्य सरकार इसे बनाने में लापरवाही नहीं बरते अन्यथा व्यापक विरोध प्रदर्शन झेलना होगा। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने कहा कि आखिरकार जनता को राहत भरा फैसला लिया गया है जिसपर राज्य सरकार शीघ्र अमल करें जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता हुई लंबी वार्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे अधिकारियों ने सभी को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!