


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। किडनी पेशेंट्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ की बुजुर्ग महिला शांतिदेवी पारीक को सम्मानित किया गया है। शांतिदेवी ने 17 जुलाई 2006 में अपने पुत्र शिवरतन पारीक को किडनी दान दी थी। तभी से आज तक दोनो मां बेटा स्वस्थ है। शांतिदेवी ने टाइम्स को बताया कि बेटा आंखों के सामने स्वस्थ रहें इससे बड़ी खुशी एक मां के लिए क्या हो सकती है। शिवरतन ने बताया कि सोसायटी ने अंगदान करने वाली महिलाओं का सम्मान किया। सोसायटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसी महिलाओं का सम्मान किया है जिन्होंने अंगदान कर किसी को नया जीवनदान दिया है। सोसायटी अंगदान करने वालों को प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रही है जिससे समाज में ये प्रेरणादायक बन सकें। श्रीडूंगरगढ़ में कालूबास निवासी वार्ड 40की निवासी शांतिदेवी के परिजनों ने उन्हें बधाई देते हुए गर्व प्रकट किया।