श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने लाखों रुपए की नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशीली गोलियों की तस्करी की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की अगुवाई में पुलिस दल ने नाकाबंदी की एवं पुलिस नाकाबंदी देख कर तस्कर ने गांव रीडी में पुलिस से बचकर भागने का प्रयास भी किया। पुलिस ने पीछा किया तो रीडी से कच्चे रास्ते होते हुए करीब 15 किलोमीटर तक अपनी बोलेरो गाड़ी भगा ले गया एवं गाड़ी फंसने पर केऊ गांव की कांकड में गाड़ी छोड़ कर पैदल ही फरार होने लगा। जिसे वहां मौजुद किसानों की सहायता से पुलिस जवानों ने पीछा कर दबोच लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर कार्यवाही कर रही थी एवं अधिक जानकारी रविवार सुबह ही मिल पाएगी। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गाड़ी में जब्त की गई नशीली गोलियों की बाजार कीमत का अनुमान 20 लाख रुपए से अधिक का लगाया जा रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ में से रूट था या सप्लाई होनी थी, यह बड़ा सवाल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगानगर, हनुमानगढ़ में पुलिस के सामने बड़ी समस्या ये नशीली गोलियां बन गई है। ऐसे में ये नशीली गोलियों के तस्कर श्रीडूंगरगढ़ या बीकानेर जिला क्षेत्र में इन गोलियों की सप्लाई करने वाले थे या ये केवल उनकी तस्करी का रूट था। यह सवाल पुलिस की इस कार्यवाही के बाद जानकारों के मन मे उठ रहा है। क्योंकि नशीली गोलियों का यह नशा आधुनिक नशों में सर्वाधिक गंभीर परिणामों वाला है एवं इसके कारण युवाओं का जीवन बर्बाद होने के साथ साथ पूरे परिवार के परिवार तबाह हो रहे है।