


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अप्रैल 2020। गहलोत सरकार का एक नया फरमान जारी हुआ है जिसमे अब कोरोना की रिपोर्ट से तब्लीगी जमात का कॉलम हटा दिया है।”तब्लीगी जमात” शब्द हटने के बाद कुछ लोग इसे प्रगतिशील फैसला तो कुछ लोग इसे गलत मान रहे है। अब चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट का फॉर्मेट बदल दिया गया है। अब तक राजस्थान के सभी जिलों में आ रहे थे जो भी ” तब्लीगी पॉजिटिव शब्द का उपयोग हो रहा था। उनके लिए रिपोर्ट में अलग से बाकायदा एक कॉलम था लेकिन आज अचानक विभाग ने अपना फॉर्मेट बदल दिया है । अब नए फॉर्मेट में “तब्लीगी जमात” का कोई उल्लेख नही है।कहा ये जा रहा कि उच्च स्तर के निर्देश पर ये फॉर्मेट बदला गया है।