





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2019। क्षेत्र के लिखमीसर उत्तरादा में एक विवाहिता ने कीटनाशक पी कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 22 वर्षीय गोगिता का विवाह श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गुसाईंसर बड़ा गांव में जून 2015 में हुई। मृतका के पिता भंवरलाल जाट ने पुलिस को जानकारी दी की मेरी पुत्री अपने ससुराल में खुश थी। उसने कभी ससुराल पक्ष की कोई शिकायत हमे नहीं कि। मेरी पुत्री गोगिता ने भूलवश मूंगफली में डालने वाला जहरीला रसायन पी लिया। जिससे उसकी असमय मृत्यु हो गयी। युवती के परिजन दुख में व्यथित हो गए है। सेरूणा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव श्रीडूंगरगढ़ राजकीय अस्पताल में रखवाया है।