सेवा धाम के भवन का शिलान्यास समारोह। बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया….. जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2019। कहते है धन का पुरुषार्थ जनसेवा में है, ओर जनसेवा सेवा में सबसे बड़ा योगदान है। आज तापड़िया परिवार द्वारा अनाथ बच्चों के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए सेवाधाम भवन का शिलान्यास किया। केलाश तापड़िया ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ये बच्चें पूरे समाज के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व है। इनके लिए कुछ कर पाना हमारे परिवार का सौभाग्य है। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ पूजा पाठ कर भवन की नींव रखी गयी। शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने पूजा में भाग लिया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक नंदलाल बाबाजी ने कहा कु धनार्जन करना और सर्वहित में धन का उपयोग करने का सौभाग्य सौभाग्यशाली लोगों को मिलता है। सेवाभारती द्वारा घूमंतु जातियों के बच्चों के लिए बनाए जा रहे सेवाधाम छात्रावास के शिलान्यास समारोह में भवन निर्माण करवाने वाले दानदाता परिवार की सराहना करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर दानदाता परिवार लक्ष्मीदेवी मोतीलाल तापड़िया चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि कैलाश-शांति तापड़िया ने भूमि पूजन करवाया। दानदता परिवार के रामेश्वरलाल तापड़िया, मुरली तापडिया, राधेश्याम तापड़िया, सुर्यप्रकाश तापड़िया आदि ने भवन निर्माण की नींव रखी। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत कुमार, भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, रामगोपाल सुथार, रामेश्वरलाल पारीक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपचंद सोनी, जगदीश स्वामी, सुभाष शास्त्री, मदनलाल कुदाल, कुंभाराम घिंटाला, रणवीर सिंह खिची, भंवरलाल दुगड़, बजरंगलाल भाम्भू, रमेश मूंधड़ा, रामचंद्र राठी, संजय शर्मा, मांगीलाल नाई सहित बडी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिती रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवाभारती जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर कर्वा ने की एवं आदर्श शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष ड़ा भवानीशंकर शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तापड़िया परिवार सेवाभारती भवन का पूजन व शिलान्यास करते हुए, व उपस्थित गणमान्य नागरिक।