श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2019। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बींझासर के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में बाल विवाह ना करने एवं ना करने देने का प्रेरणीय संकल्प लिया। मौका था उरमूल ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का। कार्यक्रम में उरमूल ट्रस्ट के खेमाराम जल, मूलाराम ने ग्रामीणों को बाल विवाह के कारण बच्चों के भविष्य में आने वाली समस्याओं की विस्तार से जानकारी दी एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रशासनिक एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपसरपंच कुंभाराम मेघवाल, रेंवतराम, एएनएम रीना, सरोज आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए गांव में बाल विवाह नहीं होने देने का आह्वान किया।