मजदुर दिवस मनाया

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 1 मई, 2019। जयपुर पब्लिक स्कूल में मजदुर दिवस मनाया गया। स्कूल के निदेशक कुम्भाराम घिटांला ने बच्चों को श्रम का महत्व समझाते हुए अपने घर पर अपनी माता के श्रम और सेवा का सम्मान करने की बात भी समझाई। उन्होने बच्चों से अपने घर के कार्यों में मदद करने की बात भी कही। स्कूल के प्रार्चाय प्रदीप वर्मा ने बच्चों को मजदुर दिवस के इतिहास की जानकारी दी। स्कूल स्टाफ ने व बच्चों ने स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सम्मान किया।