श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2019। लोकसभा चुनावों में देश की जनता शतप्रतिशत मतदान कर देश के प्रति अपने इस कर्तव्य को निभाए इस हेतु चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय आदि जगहों पर स्कूली विद्यार्थियों एवं विभिन्न कार्यालयों में राजकीय कार्मिकों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इस दौरान बैनरों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की गई।