श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2020। कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा से इस वक्त बुरी खबर मिल रही है। जहां बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। यह भीलवाड़ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमति मरीज की पहली मौत हुई है। मरीज की मौत के बाद संबंधित अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े बदोस्त कर दिए गए है। वहीं चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार केन्द्र सरकार व डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।
कोरोना वायरस की भयावहता देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बार बार लॉकडाउन का पालन करने की बात कही है परंतु कस्बे में राशन की दुकानों पर लगी भीड़ से दुकानदार भी घबरा रहें है। सोमवार व मंगलवार को लौट कर आये बड़ी संख्या में प्रवासियों की स्क्रीनिंग भी अभी तक नहीं हो सकी है। आपकी सुरक्षा स्वयं आपके ही हाथ में है।