


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2020। हमारी संस्कृति में 16 दिवसीय गणगौर पूजन का आज गणगौरी तीज पर संपन्न होना है। क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा भी गणगौर की सवारी निकाली जाती है तथा कई जगहों पर भव्य आयोजन भी होतें है परन्तु इस बार लॉकडाउन के चलते अब सभी आयोजनों पर रोक लग गयी है। बालिकाएं सुयोग्य वर तथा महिलाएं अखंड सुहाग व मंगलमय जीवन की कामना को लेकर घरों में ही पूजन अर्चन कर रहीं है। पहली बार महिलाओं के इस त्यौहार पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी मेले नहीं लगेंगे ना ही कहीं गणगौर की सवारी निकलेगी। गणगौरी तीज पर आज को घरों में गेहूं, बाजरी के आटे, बेसन आदि के ढोकले बनाएं जा रहें है तथा उनका गणगौर माता के भोग लगाया जा रहा है। मंदिरों में ताले लगे होने से पूजन घर पर ही किया जाना तय हो गया है। बालिकाओं को सर्वाधिक चिंता गणगौर पूजन की सामग्री के विसर्जन का है वे कहां करेगी। शासन प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं ने अभी तक उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की। लॉक डाउन ने गणगौर पूजन का उत्साह व उमंग को भी खाख में मिला दिया। बालिकाओं व महिलाओं ने करोना के खौफ से वे चार से अधिक संख्या में मिलकर गीत भी नहीं गाएं।