राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ राजकीय महाविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा। प्रधानाचार्या डॉ.आभा ओझा ने बताया कि परीक्षा 11 से 1 बजे ली जाएगी। तथा सभी पंजीकृत छात्र-छात्राऐं इसमें भाग ले सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए 30 जून तक अपना फॉर्म महाविद्यालय में जमा कराना होगा।

प्रवेश नोडल प्रभारी अमित तँवर ने बताया कि बी.ए. भाग द्वितीय में प्रवेश के इच्छुक नवीनीकरण के लिए छात्र-छात्राऐं अपनी अंकतालिका 22 जून तक आवश्यक रूप से कार्यालय में जमा करायें।