गाय से ज्यादती का आरोपी रिमांड पर

श्रीडूंगरगढ टाइम्स,18 जून, 2019। दो दिन पूर्व लखासर गांव की रोही में 1.5 वर्षीय गाय के साथ ज्यादती के आरोपी अलवर निवासी गोविंद मीणा को सोमवार रात श्रीडूंगरगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में जांच अधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि अरोपी टोल कंपनी में ठेकेदार के माध्यम से संविदा पर मजदूरी में लगा हुआ था और घटना के बाद से ही फरार था। जिसे ठेकेदार द्वारा सोमवार को  थाने में पेश कर दिया गया। विदित रहे की घटना के बाद सोमवार को दिन में युवाओं ने टोल प्लाजा पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया था।