सरकारी अस्पताल में कोई कमी नहीं आने देंगे- गोपाल राठी

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 जून, 2019। सरकारी हॉस्पीटल में लगे एसी के उद्घाटन समारोह में राठी ने कहा कि डॉक्टरर्स मन लगा कर कार्य करें हम हॉस्पिटल में कोई कमी नहीं रहने देंगे। राठी ने कहा कि दानदाताओं की मदद से अपने शहर के अस्पताल में सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। ये विचार व्यक्त किये कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ से श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष गोपाल राठी ने। भीषण गर्मी में झुलसते बच्चों के लिए प्रसूति वार्ड में 2 एसी लगाये गये है। एक मोहनी देवी सोमाणी की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा व दूसरी किरणचंद सिंघी ने अपने पिता की स्मृति में एसी लगवायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्रीकिशन बिहानी ने की। जगदीश स्वामी व रामचंद्र राठी ने भी विचार व्यक्त किये। नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवण सिंधी, तुलछिराम चौरड़िया, भंवरलाल भोजक आदि गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल राठी सरकारी अस्पताल में एसी का उद्घाटन करते हुए।