श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के युवा ने अपनी योग्यता से मुम्बई के मायानगरी में अपना मुकाम हासिल किया है। कस्बे के युवा रामकिशन सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कम्प्युटर शिक्षक से अपने जीवन की शुरूआत की एवं वर्तमान में महेश भट्ट के प्रोडेक्शन हाऊस की फिल्म की एडीटिंग की है। सुथार ने बताया कि महेश भट्ट के प्रोडेक्शन मूनलाईट फिल्म एवं थियेटर द्वारा प्रोड्यूस कर फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं का निर्माण किया गया है। इस फिल्म में बतौर एडीटर सुथार ने कार्य किया एवं इस फिल्म में जिस्म-2, जन्नत-2, अर्थ आदि फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इमरान जाहीद हिरो का रोल निभा रहे है। बिहार के आईएएस गोविंद जयसवाल की जीवनी से प्रेरित यह फिल्म आगामी 12 मई को रिलीज की जाएगी। विदित रहे कि रामकिशन इससे पूर्व मराठी फिल्मों में कलर ग्रेडिंग, दो राजस्थानी शार्ट फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके है। सुथार ने 2014 में ए-शाट फिल्म का निर्माण व निर्देशेन भी किया था व यह फिल्म अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल की स्क्रिनिंग के लिए भी चयनित हुई थी। इसके अलावा सुथार नियमित रूप से जी म्यूजीक राजस्थानी के यूटयुब चैनल में गानों की एंडिटिंग एवं सिनेमेटोग्राफी कर रहे है। कस्बे के युवक की इस सफलता से क्षेत्रवासी खासे उत्साहित है, कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमसिंह कोटड़िया ने बताया कि फिल्म के पोस्टर पर कस्बे के युवक का नाम देखना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है एवं सुथार के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर घर पहुंच कर बधाई दी जाएगी।