शुरू हुआ कबड्डी का रोमांच, पहुंचें जनप्रतिनिधि, खिलाडियों ने दिखाया दमखम।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का कबड्डी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट गांव रीड़ी में आयोजित हो रहा है एवं बुधवार रात को कबड्डी का रोमांच पूरे जोशो खरोश के साथ शुरू हुआ। उदघाटन के अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी पहुंचें एवं खिलाड़ियों व आयोजकों का हौंसला बढ़ाया। ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनो वर्गों के रोमांचक मुकाबले होने है एवं बड़ी संख्या में स्थानीय एवं आस पास के राज्यों से भी टीमें पहुंची है। प्रतियोगिता के उदघाटन पर प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मूलाराम भादू, आरएलपी प्रदेश प्रवक्ता विवेक माचरा, मुकेश जाखड़, बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना आदि अतिथि रूप में मौजूद रहे एवं गांव की अगुवाई करते हुए सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास होने की बात कही। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की 43 टीमें भाग ले रही है एवं महिला वर्ग की 12 टीमें भाग लेंगी। महिला वर्ग के मैच 4 मार्च को होने है।
पहले दिन के परिणाम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। प्रतियोगिता के उदघाटन के बाद उदघाटन मैच रिड़ी वर्सेज सांडवा रहा। जिसमें रिड़ी ने विजयश्री हासील की। इसके बाद हुए प्रथम राऊंड के मैचों में बाडेला ने पुंदलसर को, बींझासर ने लिखमादेसर को, नौसरिया ने मोलानिया को, पूनरासर ने बरजजांगसर को व श्रीरामसर ने रिड़ी सबजूनियर को हराया। बुधवार शाम को दूसरे राऊंड का भी एक मैच हुआ जिसमें पूनरासर ने बींझासर को हराया।