हाईवे पर हादसा, टैक्सी-गाड़ी की भींडत, चिकित्सालय पहुंचें घायल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों में क्षेत्रवासी खासे हताहत हो रहे है। नेशनल हाईवे पर गुरूवार दोपहर करीब 1 बजे गांव बिग्गा से श्रीडूंगरगढ़ आ रही एक टैक्सी के आगे गाड़ी एवं बाईक अचानक आने से लगाए गए ब्रेक के कारण पलट गई। जिसमें टैक्सी में सवार संगीता पत्नी किशनलाल, चैना पत्नी मदनलाल और किरण पुत्री मदनलाल को चोटें आई। तीनों घायल गांव बिग्गा में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे एवं गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ आने के लिए गांव बिग्गा से टैक्सी में रवाना हुए। गांव बिग्गा से निकलते ही दो किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की और चलते ही उनकी टक्कर हो गई। घायलों को वहां से गुजर रही एक पिकअप चालक ने श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया है।