श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवम्बर 2020। तहसील में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय ऐसा है जहां लॉकडाउन के बाद से अब तक एक बार भी सफाई नहीं हुई और पूरा स्कूल बदहाली का शिकार हो गया है। गांव सोनियासर में शहीद सिपाही हेतराम गोदारा विद्यालय के इस हाल पर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्राथमिक स्कूलों के नहीं खुलने से और यहां नियुक्त स्टॉफ द्वारा सुध नहीं लिए जाने से ये कचरे के ढेर स्कूल में लग गए है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां तीन से चार शिक्षक नियुक्त है और लॉकडाउन लगने से अब तक इस विद्यालय की सार संभाल नहीं हुई है। विद्यालय में कचरे के ढेर लग गए है और ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के कर्मचारियों ने शहीद के नाम का भी अपमान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने सभी स्कूलों में अध्यापकों की ड्यूटी लगा रखी है तो यहां अध्यापक आकर देख रेख क्यों नहीं करते है और स्कूल धूल फांक रहा है। ग्रामीणों सहित गांव के जागरूक युवा भंवरलाल जोशी ने खासी नाराजगी प्रकट करते हुए विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया कि शिक्षा के मंदिर में गंदगी के ढेर विभाग के कर्मचारियों की वजह से ही लगें है। ग्रामीण स्कूल में तैनात स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए बताया कि विभागीय अधिकारियों से बात करने का प्रयास भी किया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही।