शाम 7 बजे बाजार बंद होंगे, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग रहेंगे बंद, पढ़ें राज्य सरकार के नए आदेश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2020। गहलोत सरकार ने 1 से 31 दिसंबर तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद रखने के साथ ही बाजार को शाम 7 बजे बंद करने के आदेश दिए है। देर रात जारी 31 दिसम्बर तक कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर , उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के शहरी क्षेत्रों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा आदेश के अनुसार 31 दिसंबर 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की स्थिति बनीं रहेगी।
इसके अलावा सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और इस तरह के भीड़ भाड़ वाले स्‍थान बंद रहेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और बड़े आयोजन पर 31 दिसंबर तक रोक रहेगी। वही सरकार की ओर से साफ निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के चिन्हित 12 जिलों में शाम 7 बजे बाद बाजार बंद होंगे। केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े संस्थान ही खुल रह सकेंगे। इसमें ऐसी फैक्ट्री, जहां 24 घंटे काम होता हो , नाइट शिफ्ट लगती हो, खुली रखी जा सकती है। इसी तरह आईटी कंपनी , कैमिस्ट शॉप , मेडिकल सर्विस वर्कप्लेस को भी ओपन रखने की अनुमति दी गई है।