May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के प्रवासी उद्यमी व भामाशाह सोमानी परिवार ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संकलन समिति को समर्पित करने की घोषणा की है। समिति के श्रीडूंगरगढ़ खंड पालक भैराराम डूडी व समिति अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया कि इनलैंड ट्रांसपोर्ट कंपनी के लक्ष्मी नारायण सोमानी, रतनलाल सोमानी, श्याम सोमानी व राधाकृष्ण सोमानी ने यह राशि समिति को समर्पित करने की बात कही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीडूंगरगढ़ खंड के खंड संघचालक आशाराम पारीक ने सोमानी परिवार का आभार व्यक्त किया है। बता देवें सोमाणी परिवार कस्बे में गौशाला संचालन, सार्वजनिक भवनों के निर्माण में भी उल्लेखनीय योगदान देता रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ शहर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग अभियान, बड़ी संख्या में जुड़ रहें है कस्बे वासी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समर्पण निधि समिति के कार्यकर्ता अब शहर की गली गली में पहुंच रहें है और नागरिकों को अयोध्या में बन रहें श्रीराम मंदिर निर्माण से जोड़ रहें है। आड़सर बास में जिला प्रचारक कमल सिंह व समिति अध्यक्ष जगदीश स्वामी, इन्द्रचंद तापड़िया, अन्नत स्वामी, राघव लखोटिया घर घर पहुंच रहें है जिसमें नागरिक बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दें रहें है। आड़सर बास में ओमप्रकाश नाथोलिया ने 11000 हजार, ताराचन्द इन्दौरिया ने 31000 हजार, जगदीश प्रसाद लखोटिया ने 5100 सौ, नन्दकिशोर लखोटिया ने 11000 हजार, अशोक कुमार वर्मा ने 5100सौ रूपए का समर्पण दिया।

आज हुई समिति की बैठक, 8 फरवरी को राममय होगा नगर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चिड़पड़नाथ की बगीची में आज समपर्ण निधि समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रचारक कमल सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में नगर के सभी वार्डों के प्रमुख व गली प्रमुखों ने भी भाग लिया। समिति पालक भैराराम डूडी ने बताया कि 8 फरवरी को सभी कार्यकर्ता पूरे नगर में निकलेंगे व नगर को राममय कर देंगे। हर घर को राम मंदिर से जोड़ा जाएगा और मातृ शक्ति भी इसमें अपना सेवा सहयोग देगी। बैठक में नगर में निकलने का प्रारूप बनाया गया व रसीदे कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर शाम चिड़पड़नाथ बगीची में समिति के सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई व 8 फरवरी को नगर को राममय करने का संकल्प लिया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में बढ़ चढ़ कर नागरिकों ने समर्पण निधि में सहयोग दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में बढ़ चढ़ कर नागरिकों ने समर्पण निधि में सहयोग दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में बढ़ चढ़ कर नागरिकों ने समर्पण निधि में सहयोग दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में बढ़ चढ़ कर नागरिकों ने समर्पण निधि में सहयोग दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में बढ़ चढ़ कर नागरिकों ने समर्पण निधि में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!