श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2020। तहसील के गांवों में निजी कंपनी द्वारा लगाएं जा रहे 765 हाई पॉवर बिजली लाइन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज क्षेत्र के पूनरासर, उदरासर, गुंसाईसर, मणकरासर आदि गांवो में बिजली कंपनी के चल रहे कार्यों को आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा के नेतृत्व में किसानों द्वारा उचित मुआवजे की मांग के साथ रूकवा दिया गया। इन गांवों के किसान डॉ. माचरा के साथ खेतों में पहुंच रहे है व मुआवजे की मांग के साथ कंपनी के कर्मचारियों को लौट जाने की बात कहते हुए काम नहीं करने की चेतावनी दे दी है। माचरा ने गुरूवार को उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा व इस संबंध में कार्यवाही की भी मांग की। माचरा ने निजी कंपनी को किसानों को उचित मुआवजा नहीं देने की सूरत में किसी कीमत पर काम नहीं करने देने की बात कही। माचरा ने आज गुसाईंसर, उदरासर में ग्रामीणों की सभाऐं की व आने वाले दिनों में श्रीडूंगरगढ उपखंड कार्यालय का घेराव करने की भी बात कही।