May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2020। आज ग्राम पंचायत उदरासर के पंचायत भवन में कोरोना जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सरपंच किसनाराम गोदारा ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की। गोदारा ने कहा की ग्रामीण बार बार हाथ धोएं व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाए। गोदारा ने कहा की अनलॉक प्रक्रिया प्रारंभ होने से कोरोना से जागरूकता ही इस महामारी को फैलने से रोकथाम का उपाय है। पंचायत सहायक दुलदास स्वामी ने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक होकर गांव की सुरक्षा के लिए सचेत रहने की अपील की। कार्यशाला में श्यामसुंदर शर्मा ने कोरोना महामारी के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में एएनएम सुरेश, राकेश कासनिया, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, गांव के जागरूक युवाओं ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर पंचायत भवन में कोरोना जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!