तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी, 10 से अधिक घायल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2023। हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है और बीकानेर से रतनगढ़ जा रही बस पलट गई है। नौरंगदेसर के पास हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ती लोक परिवहन की बस ने पलटा खाया है। और हादसे में 10 से अधिक सवारियां घायल हो गई है। निजी वाहन, हाइवे एंबुलैंस, बीकानेर से आई एंबुलेंस से घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर एक गौवंश के आ जाने पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस गौवंश के ऊपर गिरी जिससे उसके प्राण मौके पर ही चले ही गए। जानकारी के अनुसार 3 जनें गंभीर घायल है तथा 7 से 8 जने चोटिल हुए है। नापासर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बस गौवंश से टकरा कर उसके ऊपर पलट गई, गाय ने गवांए प्राण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर पुलिस मौके पर पहुंच गई, व घायलों को पीबीएम पहुंचाया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस तेज रफ्तार थी, जिससे पलटा खा गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर अनेक नागरिक रूके व घायलों की मदद की।