मरुप्रदेश विकास और उन्नति की चाबी, 50 ऊंट गाड़ों पर यात्रा पहुंची श्रीडूंगरगढ़, हुआ स्वागत।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2023। मरूप्रदेश विकास और उन्नति की चाबी है और 13 जिलों का अलग प्रदेश बनाने की मांग अब राजस्थान के पश्चिमी जिलों में लहर बन कर उठ रही है। ये बात कही मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के सुप्रिमो जयवीर गोदारा ने। गोदारा ने कहा कि राजधानी से दूरी के कारण बॉर्डर के इन क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाया है और यहां 70 लाख से अधिक लोग गरीबी में जीवनयापन करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि अनेक जिले मुख्यालय ऐसे है जहां मुख्यमंत्री पांच साल में एक बार भी नहीं पहुंच पातें है तो विकास की बात करना तो बेमानी ही है। गोदारा मरूप्रदेश निर्माण की मांग को लेकर ऊंट यात्रा निकाल रहें है। यात्रा प्रमुख जयंत मूंड व महिपाल महला ने बताया कि मरूप्रदेश निर्माण की मांग व 13 जिलों की 33 सूत्रीय मांगो को लेकर मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा द्वारा ऊंटो की ये महायात्रा निकाली जा रही है। यात्रा श्रीगंगानगर से रवाना हुई और हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, सीकर होते हुए 7 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी। यहां विधानसभा के सामने से निकल कर यात्रा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। आज दोपहर करीब 1 बजे यात्रा श्रीडूंगरगढ़ पहुंची तो सेसोमू स्कूल से झंवर बस स्टैंड तक यात्रा समर्थक साथ रहें। इस दौरान मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष अनिल धायल व तहसील अध्यक्ष गज्जु माली की अगुवाई में गोदारा सहित उनकी टीम का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान जयप्रकाश स्वामी, सद्दाम कायमखानी, जावेद कायमखानी, नदीम धोबी, आसु माली, अनिल वाल्मीकि, ऋत्विक नाई, पांचीलाल जाट, भवानी सैनी, बजरंग नाई, नानूराम प्रजापत, योगेश स्वामी, ईश्वर चौरड़िया, विकास स्वामी, प्रकाश बेनीवाल सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें। https://fb.watch/iq2lao0D_C/?mibextid=RUbZ1f