


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। जमीन के विवाद क्षेत्र में लगातार बढ़ रहें है और अनेक परिवार इसके चलते थाने व कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते नजर आ रहें है। उदरासर निवासी बद्रीप्रसाद पुत्र भंवरलाल सुथार ने अपने भाई समेराराम के दो बेटे राधेश्याम व चुन्नीलाल पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि 20 दिसम्बर 2022 की रात को दोनों आरोपियों ने उसके पट्टेशुदा भूखंड में बना झोंपड़ा तोड़ कर उसमें रखा सामान, लोहे के बक्सा, घरेलू सामान व 50 हजार रूपए चोरी कर लिए। आरोपियों ने यहां डलवाए 20 हजार रूपए के खंडे में उठाकर ले गए। उसने बताया कि गांव के मौजिज ग्रामीणों की पंचायती से पूर्व में इस विवाद को सुलझाया था परंतु उसके बाद आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बता देवें ये मामला पूर्व से ही विवादित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हवासिंह के सुपुर्द कर दी है।