April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। कांग्रेस ने देश को जोड़ा है और भाजपा देश को तोड़ने को तत्पर है और आज जनसामान्य ये बात समझ गया है। ये बात पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने आज हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान गांव लखासर में कही। गोदारा ने कहा कि समाज में प्रेम भाव बढ़े और बैर भाव को मिटाना ही कांग्रेस का धर्म है। गांव की गलियों में पदयात्रा के पहुंचने पर कहीं तो ग्रामीणों ने गोदारा की मीठी मनुहार की और कहीं अपनी समस्याओं की मांग उठाई। लखासर में कांग्रेस के झंडो के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साह में जय कांग्रेस विजय कांग्रेस के नारे लगाए। कांग्रेस समर्थकों ने फूल मालाओं से गोदारा का स्वागत किया वहीं प्रधान कोटे से सांसी समाज के लिए सामुदायिक भवन व चार दीवारी बनवाने पर समाज द्वारा विधायक को घोड़ी पर बिठाया गया। गोदारा ने गांव में खेल मैदान की चार दीवारी व मुख्य द्वार निर्माण, सार्वजनिक श्मशान में बरामदा टिन शेड निर्माण, अस्पताल क्वार्टर निर्माण, मेघवाल समाज के श्मशान में टिन शेड के कार्यों का उद्घाटन करते हुए लोकार्पण किया। सरपंच चंदा देवी व सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने गोदारा सहित सभी कांग्रेसी नेताओं व ग्रामीणों का आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उद्घाटन कार्यक्रमों व पदयात्रा में मौजूद रहें।

गोदारा ने की ये घोषणाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने यात्रा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर गांव लखासर में नायक समाज के लिए सामुदायिक भवन, समंदसर में मेघवालों के मोहल्ले में ट्यूबवैल व मणकरासर में खेल मैदान के विकास के लिए कार्य करवाने की घोषणा की। इन गांवो के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने इन घोषणाओं के लिए गोदारा का आभार जताया।

लखासर में यात्रा के दौरान ये रहें शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस के राजेश मंडा ने बताया कि देश में नफरत मिटाने और प्रेम व सौहार्द के माहौल का निर्माण करने के लिए कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। आज लखासर में पूर्व विधायक की अगुवाई में कांग्रेस के विमल भाटी, नाथूराम मेघवाल, प्रकाश दूसाद, विनोद माली शामिल रहें। वहीं पंच लिखमाराम, डुंगरराम, मघीदेवी, राजूराम नायक, भोलाराम नायक, मालीदेवी नायक, उपस्थित रहें। लखासर के भिखाराम खिलेरी, धर्माराम, दूलाराम, डुंगरराम प्रजापत, मोहन प्रजापत, रामुराम प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत, पूराराम प्रजापत, खिंयाराम मेघवाल, लालूराम मेघवाल, ओम मेघवाल, रेंवतराम मेघवाल, देबुराम मेघवाल, जेठाराम सांसी, गणेशाराम सांसी, बूदाराम सांसी, उतमाराम नायक, मनसाराम नायक, श्रीराम नायक, नानुराम खिलेरी, धन्नाराम जाट, परताराम, समूद्र सिंह, लिछमण सिंह, खुमाण सिंह, मोतीराम मेघवाल, मेघाराम मेघवाल, बूदाराम मेघवाल, परताराम मेघवाल, कालूराम मेघवाल, मुन्नीराम मेघवाल, आदूराम खिलेरी, रामलाल खिलेरी, पाबुदान नायक, बिसनाराम व सूखराम खिलैरी सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।

गांव समंदसर व मणकरासर पहुंची यात्रा, हुआ स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा लखासर से निकल कर गांव समंदसर व मणकरासर पहुंची। यहां कांग्रेस समर्थकों ने यात्रा का स्वागत किया। संरपच प्रतिनिधि खिंयाराम गोदारा, पूर्व संरपच किस्तुराराम, पूर्व संरपच पोमाराम नायक, सोसायटी अध्यक्ष लिच्छुराम, धन्नाराम पूनियां, रेंवतराम कूलङीया सहित गांव के मौजिज ग्रामीण उपस्थित रहें। दोनों गांव में यात्रा के दौरान पूर्व विधायक के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं उठाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!