April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हुई परेड में आरडीसी राजस्थान का नेतृत्व क्षेत्र के गांव सोनियासर के युवा देवेन्द्र सिद्ध डूडी ने किया। देवेन्द्र के पिता एडवोकेट जस्सूनाथ सिद्ध व दादा श्रवणनाथ सिद्ध सहित उनका परिवार व जानकार गौरव का अनुभव करते हुए प्रसन्न है। गांव में उनके परिवार में उत्साह का माहौल है व देवेन्द्र के बीकानेर आगमन पर बोथरा कॉलोनी विकास समिति व गुरूद्वारा श्रीगुरू नानक देवी जी जेएनवी कॉलोनी द्वारा उनका फूलों से स्वागत किया गया। समारोह में देवेन्द्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो उपस्थित एनसीसी कैडेट्स के साथ नागरिकों ने भारत माता के जयकारे लगाए। देवेन्द्र ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75 वर्ष पूर्ण के समय उन्हें ये मौका मिला जिससे वे बेहद गौरान्वित हैं। देवेंद्र डूंगर महाविद्यालय के नियमित छात्र है व इस वर्ष एनसीसी राजस्थान के बेस्ट कैडेट भी बने है। समारोह की अध्यक्षता गुरूद्वारा प्रधान जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर के सिंगारा सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार मेजर राजेश कुमार 7th राज बटालियन मंच पर रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंन्द्र के पिता एडवोकेट जस्सूनाथ सिद्ध व सूबेदार नरवीर सिंह, एडवोकेट मलुनाथ सिद्ध, शहीद सैनिक के पिता टिकुराम गाट, आरएमजीबी जिला प्रबंधक अधिकारी रघुनाथ सिद्ध, नर्सिंग कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ रमेश यादव, राजू नाथ सिद्ध, भारतीय जनता युवा मोर्चा नोखा के अध्यक्ष श्यामवीर सिंह, मोहनराम, सीताराम, हेमलता सिद्ध, निर्मला सिद्ध सहित कॉलोनी के अनेक मौजिज नागरिक मौजूद रहें। एनसीसी कैडेट्स भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें देवेंन्द्र के अनुभव साझा किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिले राजस्थान के कैडेट्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधानमंत्री ने राजस्थान की सलामी ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर के युवा देवेन्द्र ने किया गौरवान्वित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर पहुंचने पर देवेन्द्र का किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशस्ति पत्र देकर किया देवेन्द्र का सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!