May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का एक बड़ा युवा वर्ग विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों में जुटा है। ऐसे युवाओं को अब अपने क्षेत्र की खबरों के साथ अपने जी.के. के ज्ञान को ओर मजबूत करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स प्रारम्भ कर रहा है करंट अफेयर्स का नया कॉलम। आज से यहां आप रोजाना करंट अफेयर्स के साथ कुछ अन्य प्रश्न या जानकारी भी रोजाना पढ़ सकेंगे। आप स्वयं भी अपने क्षेत्र के सभी प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के साथ जुडें व अपने साथियों को भी जोड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जिससे वे सभी करंट अफेयर्स के जरूरी प्रश्न प्राप्त कर सकें।

28 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स.
1. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का नाम गुलाब किस
देश ने दिया है?
-पाकिस्तान
2. हाल ही में असम सरकार द्वारा किसे गोपीनाथ बोर्दोलोई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा? -M वैंकेया नायडू

3. जयपुर साहित्य सम्मेलन का नौवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2022 में किस देश में आयोजित होगा? -मालदीव

4. हाल ही में जारी स्पीडटेस्ट 2021 में भारत की रैंक क्या है? -122वीं

5. हाल ही में रशियन ग्रैंड प्रिक्स जीतने के साथ 100 रेस जीतने वाले पहले F1 ड्राइवर कौन बन गए है?
-लुइस हैमिल्टन

6. हाल ही में किस देश के फ्यूगो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?
-ग्वाटेमाला

7. हाल ही में किस राज्य की सोजत मेहंदी को जीआई टैग मिला है ?
-राजस्थान

8. हाल ही में सेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर किसे नियुक्त किया गया है ?
-के खंडूरी

9. हाल ही में एशिया मनी द्वारा किए गए सर्वे में मोस्ट आउटस्टैंडिंग कंपनी इन इंडिया किसे चुना गया है?
-HDFC बैंक

10. हाल ही में किस राज्य के कुकुंबर को जीआई टैग प्राप्त हुआ है ?
-नागालैंड

महत्वपूर्ण हस्तियों के वास्तविक नाम
══════════════════════

❖ वाल्मीकि ➠ रत्नाकर

❖ चैतन्य महाप्रभु ➠ विश्वम्भर

❖ गुरु अंगद देव ➠ भाई लहना

❖ रामकृष्ण परमहंस ➠ गदाधर चट्टोपाध्याय

❖ स्वामी विवेकानंद ➠ नरेंद्र नाथ दत्ता

❖ नाना फड़नविस ➠ बालाजी जनार्दन भानु

❖ तात्या टोपे ➠ रामचंद्र पांडुरंग टोपे

❖ रानी लक्ष्मी बाई ➠ मणिकर्णिका (मनु)

❖ तानसेन ➠ रामतनु पांडे

❖ बीरबल ➠ महेश दास

❖ मदर टेरेसा ➠ एग्नेस गोंकशे बोजशियु

❖ मीरबेन ➠ मेडेलीन स्लेड

❖ सिस्टर निवेदिता ➠ मार्गरेट एलिजाबेथ नोबल

❖ मुंशी प्रेमचंद ➠ धनपत राय

❖ स्वामी अग्निवेश ➠ श्याम वेपा राव

❖ सत्य साईं बाबा ➠ सत्यनारायण राजू

❖ बाबा आम्टे ➠ मुरलीधर देवीदास आम्टे

❖ मिर्जा गालिब ➠ मिर्जा असादुल्लाह बेग खान

❖ विनोबा भावे ➠ विनायक नरहरि भावे

❖ अमीर खुसरो ➠ अबुल हसन यामिन-उद-दीन

❖ फिराक़ गोरखपुरी ➠ रघुपति सहाय

❖ गुलजार ➠ संपूर्ण सिंह कालरा

❖ रवि शंकर ➠ रोबिंद्रो शंकर चौधरी

❖ बिर्जु महाराज ➠ बृजमोहन मिश्र

❖ बाबा रामदेव ➠ रामकृष्ण यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!