पूनरासर, शेरूणा, नारसीसर के गली मौहल्लों में पहुंची भाजपा, बताई मोदी सरकार की योजनाएं, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। भाजपा द्वारा नवमतदाता अभियान चलाया जा रहा है और आज युवा कार्यकर्ताओं की टीम क्षेत्र के गांव पूनरासर, शेरूणा, नारसीसर के गली मौहल्लों में पहुंची। अभियान के जिला सहसंयोजक व पूर्व डूंगर कॉलेज अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि आज टीम ने तीनों गांवो के घर घर में पहुंच कर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। गोदारा ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा, आयुष्मान भारत, पीएम कौशल, उमंग एपक्ष, डीजीटल भारत, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, खेलो इंडिया, गरीब कल्याण जैसी सैंकड़ो केन्द्र की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम में शामिल ओशो जिज्ञासु सिद्ध ने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने में पार्टी कार्यकर्ता जुटें है। इन गांवो में कार्यकर्ताओं ने युवा नव मतदाताओं से अपने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान देवीलाल भादू, काननाथ गोदारा, मन्नु सिद्ध, सांवतनाथ सिद्ध सहित युवा टीम में शामिल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा की टीम पहुंची पूनरासर, शेरूणा व नारसीसर में, युवा मतदाताओं से मतदान से जुड़कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया।

सत्तासर, आड़सर, मोमासर व लालासर पंहुचे युवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता अभियान के तहत भाजपा की एक अन्य युवा टीम अभियान के जिला संयोजक विक्रमसिंह सत्तासर की अगुवाई में आज गांव सत्तासर, आड़सर, मोमासर व लालासर पहुंची। यहां घर घर जाकर कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया और अभियान में युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया। अभियान के जिला संयोजक विक्रमसिंह सत्तासर ने बताया बीकानेर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में संयोजक व सहसंयोजक तथा सभी मंडलों पर संयोजक सहसंयोजक नियुक्त किए गए हैं। ये कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ वह घर घर जाकर युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे है तथा प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचा रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विक्रमसिंह सत्तासर की अगुवाई में टीम ने किया चार गांवो में संपर्क।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक स्थानों पर युवाओं को जोड़ा गया।