May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2022। रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण हो रहा है और बीकानेर दिल्ली रेलमार्ग पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ के शेरुणा ग्राम पंचायत में रेलवे लाइन पार के किसान व नारसीसर, कुचौर, दुलचासर के ग्रामीण अंडर ब्रिज की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। आज धरने के 14वें दिन प्रदर्शन करने महिलाएं भी पहुंची व घूंघट की आड़ से इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने करो या मरो की स्थिति बताते हुए रेलवे से रास्ता मांगा। शेरुणा सरपंच मंजू कंवर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर रेलवे 419 किलोमीटर 8-9 पर अंडर ब्रिज बनाने के लिए मांगपत्र लिखा। सरपंच ने सीएम को बताया कि यहां आवागमन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है और व देराजसर के किसानों के खेत रेलवे पटरी पार स्थित है। ऐसे में सरकार संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेकर ग्रामीण हित कार्य करें। एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में इस रेलमार्ग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और किसान पशुओं के साथ कैसे आना जाना करेंगे। रेलवे ने किसानों का रास्ता रोक लिया व रेलवे द्वारा सुनवाई नहीं करने पर किसानों के पास प्रदर्शन के अतिरिक्त कोई रास्ता नहीं है। धरनास्थल पर धन्नेसिंह, हरिसिंह, मालाराम, गुणाराम नायक, पुसाराम, बच्चन सिंह, रूपसिंह, रेवंतराम, सुरजाराम, मल्लूसिंह, पूनमचंद, महेंद्रसिंह, ईश्वर सिंह, मालदास, हेतु सारस्वत, भीखाराम नाई, कुशालसिंह, राजेन्द्रसिंह, बबलू नायक, कालूसिंह, चाँदसिंह, भींव सिंह, कानसिंह, परमाराम, बीरबल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। ग्रामीणों ने रेलवे तथा प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग एकस्वर में की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की नारेबाजी और रेलवे से मांगा खेतों में जाने का रास्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदर्शनकारियों रेलवे पटरी पर जमकर विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!