April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2023। क्षेत्र के अनेक गांवो में आज दिल्ली चलो का नारा गूंजा और अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। गांव कितासर,धीरदेसर कुंतासर, लिखमादेसर, सत्तासर, मोमासर व आडसर में किसानों को न्योता दिया। सभा की अगुवाई में दिल्ली में किसान एकत्र होकर क्रॉप कटिंग का बीमा क्लेम देने, लंपी महामारी से मृत गायों का सर्वे कर मुआवजा देने, मनरेगा में रोजगार 200 दिन व दिहाड़ी 600 रुपए करने, बिजली पूरी देने, समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का गारंटी कानून बनाने की मांग सरकार से करेंगे। किसान सभा के प्रदेश महासचिव छगनलाल चौधरी ने किसानों को दिल्ली चलने का आह्वान करते हुए कहा कि 5 अप्रैल को लाखों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंच कर सरकार से अपने हक की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष सरकारें करोड़ों रुपए बीमा कम्पनियो के जरिए प्रीमियम के तौर पर लेती आई है लेकिन जब किसान की फसल पर कुदरती कहर से नष्ट होती है तो उन्हें क्लेम नहीं दिया जाता है। इस दौरान सभा के तहसील सचिव राजेंद्र जाखड़, एसएफआई पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी, तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भूंवाल, अमरगिरी, उपसरपंच लालचंद सारण, कुम्भाराम जाखड़, बजरंग सारण, सांवरमल डूडी सहित किसान सभा के अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!