May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2023। अनेक गांवो में मृत पशुओं को डालने के लिए स्थान का विवाद आए दिन सामने आता है। ऐसे में गांव उदरासर में रामदास पुत्र बालदास स्वामी ने अपनी खातेदारी जमीन से एक बीघा जमीन गांव के मृत पशुओं को डालने के लिए ग्राम पंचायत को दान में देने की घोषणा की है। गांव के प्रबुद्ध ग्रामीण एक जाजम पर बैठे और इस समस्या पर चर्चा की गई। एक ओर जहां गांवों में सरकारी भूमि पर कब्जे के विवाद, जमीन के लिए भाई भाई के बीच थाना कचहरी तक पहुंचे विवादों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में गांव की एक प्रमुख समस्या मृत पशुओं को डालने की पर चर्चा हुई तो गांव के समाज सेवी रामदास आगे आए व एक बीघा जमीन गांव के हित में देने की घोषणा की। इस निर्णय पर ग्रामीणों ने स्वामी परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्वामी ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानी देखकर मैंने वैष्णव धर्म निभाया है। उन्होंने कहा कि हर गांव में आपसी सामंजस्य से और गांव हित में विचार करने पर अनेक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। सरपंच किशनाराम गोदारा ने स्वामी का ग्रामीणों की ओर से आभार जताते हुए कहा कि स्वामी ने गांव की बहुत बड़ी समस्या का सह्रदयता से समाधान कर दिया है। दान की गई भूमि का दो तीन दिन में ही ग्राम पंचायत के नाम करने की कार्रवाई पूरी कर ग्रामीणों को राहत दे दी जाएगी। इस दौरान सरपंच पिता संतोष गोदारा, नन्दराम स्वामी, रामकुमार शर्मा, दुलाराम गोदारा, चुन्नीलाल शर्मा, सुरजाराम शर्मा, भंवरलाल प्रजापत, तुलछीदास स्वामी, रामचन्द्र कड़वासरा, पन्नानाथ सिद्ध, रामकरण नाथ सिद्ध, शंकरदास स्वामी, शेराराम सुथार, ओमप्रकाश मेघवाल, मोहनराम मेघवाल, मोहनराम भार्गव, कोडुराम प्रजापत, बजरंग तावनिया, किशनाराम गोदारा, सहीराम खिलेरी, बजरंग मोट, हरिराम बिस्सू, मालाराम, सुगनदास, आसाराम तावनियां, सुरजनाथ सिद्ध, धूड़ाराम सियाग, केसुराम सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामदास स्वामी ने मृत पशुओं को डालने के लिए एक बीघा जमीन दान दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!