ओलंपिक में चांदी, रवि गोल्ड से चुके, पढ़ें पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2021। टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर जीत लिया है। गोल्ड मेडल के मुकाबले में रवि दहिया रूसी पहलवान से हार गए है। हालांकि रवि गोल्ड से चूक गए है परन्तु पूरे देश मे उनके सिल्वर की खुशियां भी खेल प्रेमियों को उत्साहित कर रही है। बता देवें सेमीफाइलन में दइया ने जो खेल प्रदर्शन किया उससे पूरा देश उन पर नाज कर रहा है और सोशल मिडिया पर हर गांव तक छाए हुए है।