April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2021। जिलाकलेक्टर ने बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ में बिजली विभाग को भले ही खतरे वाले खंभो को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए हो परन्तु इस विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने पर नागरिकों को संशय ही है। आज सुबह कस्बे में एक बैल की दर्दनाक मौत बिजली के खंभे से हुई है। घूमचक्कर के पास हाइवे पर स्थित राजकीय रूपादेवी स्कूल के दरवाजे पर खड़े लोहे के खंभे की चपेट में आई बैलगाड़ी में जुड़े बैल ने अपने प्राण करंट से गवां दिए।
गाड़ी चालक डर कर मौके से भाग गया और मौके पर ही बैल के प्राण पखेरू उड़ गए। इस दुर्घटना के बाद स्कूल के दरवाजे के आगे खड़े खंभे से स्कूल प्रशासन भी चिंतित हुआ है क्योंकि विद्यालय में 350 से अधिक बच्चों का नामांकन है। हालांकि कोरोना काल में अभी स्कूल नहीं खुल रहें है परन्तु वर्षों से खड़े इस खंभे से हादसों का डर अब सभी स्टॉफ को सताने लगा है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन ने भी प्रशासन को पत्र लिख कर इसे हटाने की मांग करने की बात कही है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे खंभे खड़े है जो करंट छोड़ते है। बैलगाड़ी के मालिक गिरधारी सिंह राजपूत निवासी बिग्गा बास है और गिरधारी एक चारा बाड़ा चलाता है जिससे वह बैलगाड़ी द्वारा गौपालकों के घर चारा पहुंचाने का कार्य करता था। बैल की मौत से उसे आर्थिक नुकसान के साथ ही रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है। पालिका कर्मियों ने मृत सांड मौके से हटा लिया है परन्तु करंट खंभे में अभी भी दौड़ रहा है। देखें इस करंट मारते खंभे को हटाने की कार्रवाई बिजली विभाग के जिम्मेदार कब करेंगे। विद्यालय में बच्चों की संख्या देखते हुए जिम्मेदारों की आंखे कब खुलेगी ये तो वक्त ही बताएगा।

जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और पार्षदों ने बिजली विभाग को पत्र लिख कर शहर में लगे सभी लोहे के पोल हटाने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने कहीं कहीं लोहे के पोल के पास खड़े सीमेंट के पोल पर विद्युत लाइन शिफ्ट करने की मांग की है। शर्मा ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को इस बारे में कहा गया है। पार्षदों ने इस पत्र की कॉपी जिलाकलेक्टर को भी भेजी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैलगाड़ी लोहे के खंभे की चपेट में आई, बैल ने करंट से तोड़ा दम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!