श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2020। क्षेत्र के दिवंगत किसान नेता एवं पूर्व प्रधान, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाप्रमुख लूणाराम सारण की 24वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार सुबह किसान छात्रावास में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत बिग्गा के सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि छात्रावास प्रांगण में सुबह 11 बजे कोरोना गाईडलाईन की पालना के साथ आयोजित होने वाली इस सभा में शामिल होने वाले सभी नेता व नागरिक अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आयेंगे व सारण को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।