May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2020। अंग्रेजों के खिलाफ ईंट से ईंट बजाने वाले और देश प्रेम की अलख जगाने वाले शहीद भगतसिंह की 113वीं जयंती पर क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक सेवा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में एसएफआई से जुड़े युवाओं ने भगतसिंह को नमन किया व उनसे प्रेरणा लेकर इंकलाब की आवाज उठाने की बात कही। इस दौरान विवेक लावा, कॉमरेड मोहनलाल भादू, संदीप चौधरी, कन्हैयालाल सिहाग, प्रकाश गांधी, अंकित भारतीय, सुभाष जावा, राहुल वाल्मीकि, गोपी पुनिया, साहिल भाटी, इरशाद भाटी, रमजान खां, आदिल भाटी, सन्दीप जयपाल आदि ने भगतसिंह को याद किया। वहीं दूसरी और छात्र संघठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद को नमन कार्यक्रम आयोजित कर भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी। परिषद के युवाओं ने भगतसिहं को याद करते हुए पौधरोपण किया। परिषद के जिला सहसंयोजक महेन्द्र, राज सारस्वत, मनोज सिद्ध, दीपांशु जाड़ीवाल, किशन पुरी, सोहननाथ, जयप्रकाश आदि ने भगतसिंह के पदचिन्हों पर चल कर राष्ट्र प्रथम का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!