श्रीडूंगरगढ़ बाजार हुए आज गुलजार, गाइडलाइन की हुई पालना, 4 बजते ही दुकानें बंद, देखें फ़ोटो पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। आज करीब 2 माह बाद कस्बे के पूरा बाजार खुला और व्यापारियों में उत्साह नजर आया। हालांकि 2 माह व्यापार ठप्प रहने से खासी परेशानी भी हुई। आज बाजार शाम 4 बजे तक खुला और सुबह बाजार खुलने के साथ ही गुलजार हो गए। नागरिक जरूरत का सामान लेने बाजार पहुंचे। हालांकि लू के असर से अधिक भीड़भाड़ नहीं रही। ग्रामीण क्षेत्रों से भी नागरिक सामान सौदा लेने पहुंचे और गाइडलाइन के अनुसार समय से पूर्व गांवो की राह ले ली। 4 बजे तक सामान लेते नागरिक नजर आए परन्तु 4 बजने के साथ ही बिना प्रशासन की दखल के ही सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर घर की राह ली। प्रशासन के पहुंचे बिना ही बाजार खाली हो गए। बाजार में ग्राहकों से दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए भी दुकानदार नजर आए। दूकानदार 4 बजे तक सभी दुकानों के खुलने की अनुमति से प्रसन्न दिखें।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूनसान हुए बाजार

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समझदारी से अनुशासन पालना ऐसे ही रही तो कोरोना से क्षेत्र को बचाया जा सकेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गाइडलाइन की पूर्ण पालना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुबह जरूरत का सामान लेने पहुंचे नागरिक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिना प्रशासन की दखल के 4 बजने के साथ ही दुकानें बंद कर घर की राह ली व्यापारियों ने।