श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के 18+ युवाओं को निःशुल्क वेक्सिनेशन की घोषणा के बाद बुधवार से श्रीडूंगरगढ़ में 18+ युवाओ की बम्पर वेक्सिनेशन होगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर सन्तोष आर्य ने बताया कि क्षेत्र में सभी 13 हॉस्पिटल में वेक्सिनेशन किया जाएगा। इसके लिए स्लॉट रात 9 बजे खुलेगा। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में 300 ओर इसके अलावा कालुबास यूपीएचसी, मोमासर सीएचसी, उदरासर, बिग्गा, शेरूणा, दुलचासर, ऊपनी, रिड़ी, पूनरासर, तोलियासर, साँवतसर में 200-200 युवाओ को वेक्सीन लगाई जाएगी।