श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को शुल्क और आयु सीमा में रियायत का फायदा मिलेगा। इसके लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल को 9 जून से रीओपन किया जा रहा है। इस वर्ग के अभ्यर्थी 23 जून तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आयोग ने 18 दिसम्बर 2020 को कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में सहायक आचार्य के 918 पद के लिए विज्ञप्ति जारी की थी।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]