श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अगस्त 2023। दिग्गज कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूड़ी की तबीयत बिगड़ने के मामले में जयपुर से अपडेट खबर यह है कि उन्हें ग्रीन कोरीडोर बना कर गंभीर स्थिति में मंगलम चिकित्सालय से एसएमएस चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है। एसएमएस में भी उन्हें सीधे न्यूरो आपरेशन थिएटर में ले जाया गया है एवं जहां उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डूड़ी के सर में नस फट गई है और अंदरूनी ब्लिडिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि डूड़ी का ब्रेन मिडलाईन से 17 एमएम शिफ़्ट हो गया है। डूड़ी फिलहाल कोमा में वेंटिलेटर पर है एवं करीब तीन से चार घंटे तक चलने वाले ऑपरेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं दूसरी और प्रदेश भर में डूड़ी की तबीयत में सुधार के लिए प्रार्थनाओं एवं दुआओं का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश भर के बड़े नेता एसएमएस पहुंच रहे है एवं टवीट कर डूड़ी के स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ में भी डूड़ी के स्वास्थ्य लाभ के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सामूहिक महामृत्युजंय पाठ कर रहे है। आडसर बास स्थित दादोजी मंदिर में यह पाठ चल रहे है।
