May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अगस्त 2021। सेवा भारती समिति ने सेवाधाम छात्रावास में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती संगठन मंत्री स्वरूप दान ने की। कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं  व डाक्टरों, नर्स को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सेवा भारती के सेवा कार्यों की सराहना की व कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा दी गई सेवाओं को मुक्त कंठ से सराहा।   कोरोना योद्धा का सम्मान  डॉ. एस.के. बिहानी, डॉ. एन.पी. मारू, डॉ. मनीषा पंवार, डॉ. वी.के. असवाल एवं डॉ. अविरल असवाल, डॉ. मनोज चौधरी एवं डॉ. संतोश चौधरी, डॉ गणेश शर्मा, किशनसिंह राजपुरोहित, पवन कुमार शर्मा, कुंभाराम डूडी, कविता चौधरी, दीनदयाल शर्मा, भींयानाथ, मूलनाथ, संतोष गोदारा, लक्ष्मणदास स्वामी, हरिप्रसाद भादू, सत्यनारायण तावणियां, विमला देवी मालू, राजकुमार बाफना, महावीर बोथरा, कानसिंह राजपूत, रामलाल बगडियां, लक्ष्मीनारायण सेवग आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी  विजयराज पारख, तोलाराम मारू, ओमप्रकाश भादू, श्रीगोपाल राठी, रूपचंद सोनी, महावीर प्रसाद माली, जगदीश स्वामी, संजू तापड़िया, मधु झाबक, संजू तापड़िया 2, सुधा डागा, सुषमा करनाणी, मनोज डागा, प्रेम सोमानी, सुरेश भादानी, ललित बाहेती, भंवरलाल दूगड़, भंवरलाल साहरण, पवन तापड़िया, शंकरलाल भूवाल, रामदयाल बाना, समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर सेवा भारती जिलाध्यक्ष इन्द्रचंद तापड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा जिलामंत्री सुभाषचन्द्र शास्त्री एवं लक्ष्मी नारायण भादू ने मंच संचालन किया। आशाराम पारीक, हरिराम सारण, गिरधारी जाखड़, मनोज कुमार अग्रवाल, कुम्भाराम घिन्टाला, घनश्याम गौड़, मूलचंद पालीवाल, मदन शर्मा, भेराराम डूडी आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!