केश कर्तन कार्य में लगे सभी सेन बंधुओं का श्रमिक कार्ड बनाने की मांग।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मई 2020। राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरिप्रसाद हर्षवाल और प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सेन समाज के लिए आठ सूत्रीय मांग पत्र का स्मरण पत्र लिखा। प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारू ने कहा कि सेन समाज के केश कर्तन कार्य करने वाले बंधुओं के श्रमिक कार्ड बनाएं जाने चाहिए व इन्हें स्वास्थ्य किट वितरण किया जाएं। मारू ने कहा कि समाज के इन बंधुओं का स्वास्थ्य बीमा भी सरकार द्वारा निशुल्क किया जाएं जिससे समाज के इस असंगठित वर्ग को आर्थिक संबल मिल सके। सभी क्षौर कार्य करने वालों को ग्राहकों को संक्रामक रोग से बचाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए। मारू ने कहा कि केश कार्य से संक्रमित होकर मरने वाले को पाँच लाख रूपए दिए जाने चाहिए। इनके लिए मनरेगा मजदूरों की तरह 7500 रूपए मासिक देने की मांग की। बिजली, पानी सहित दुकान किराया माफ करने की भी मांग की है।