May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2024। पति सहित सास ससुर व जेठ ने एक विवाहिता व उसके बच्चों के साथ मारपीट की, उसके पीहर पक्ष के लोग समझाईश करने पहुंचे तो उपपर हमला कर दिया। बीच बचाव कर लोगों ने छुड़वाया तो उनके लौटते हुए गाड़ी पर हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। वारदात के बाद विवाहिता ने थाने पहुंच कर पति सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी शबनम पत्नी साजिद खोखर अपने भाई इश्तियाक सैयद, भतीजा मोहम्मद अयान व चचेरा भाई मोहम्मद इलियास सैयद निवासी सरदारशहर के साथ थाने पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 2007 में हुआ। पीहर वालों ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया परंतु पति साजिद, ससुर उस्मान खोखर पुत्र हुसैन, सास आशिया, जेठ युनुस व हारून कम दहेज का ताना देकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते। विवाहिता के तीन संताने हो गई परंतु आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उसने बताया कि उसका पति ढाई वर्ष से विदेश कमाने गया हुआ है। बाकि के आरोपी आए दिन पांच लाख रूपए पीहर से लाकर देने के लिए गालियां देते मारपीट करते। करीब 15 दिन पहले ही उसका पति विदेश से आया। परिवादिया ने उसे परिजनों की हरकतें बताई तो उसने मारपीट करते हुए घर की बात घर में ही रखने की बात कही। शुक्रवार रात 9 बजे वह अपनी रसोई में काम कर रही थी तभी उसके जेठुते ने छेड़छाड़ की और उसने पति को बताया तो सास-ससुर, जेठों ने उसे रस्सियों से बांधकर मारपीट की। जब पीड़िता के बच्चों ने बचाने का प्रयास किया तो बच्चों के साथ मारपीट करते हुए बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने अपने पीहर सूचना दी तो पीहर पक्ष के लोग समझाईश करने आए। आरोपी बातचीत करने का कहकर उन्हें घर में ले गए और उनपर सरिए लाठियों से हमला कर दिया। सास ने भतीजे को काट खाया और हमारे शोर मचाने पर अब्बास पुत्र मोहम्मद अली खोखर ने आकर बीच बचाव किया। हम वहां से जान बचाकर बाहर आए और पीहरवालों की गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो आरोपियों ने गाड़ी पर हमला करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई धर्मपाल को दी गई है।

error: Content is protected !!