सोमवार को आयी बरसात के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति गड़बड़ाई, 28 घंटों बाद भी बिजली नहीं आयी।




श्रीडूंगरगढ टाइम्स 12 मई 2020। सोमवार को तेज आंधी के बाद उपखण्ड के गांव बिग्गा व सातलेरा में बिजली गुल हो गयी जो अभी तक नहीं आई है। ग्रामीण दिन भर गर्मी में परेशान रहे वहीं अब 28 घंटे बाद भी बिजली नहीं आने से गांव में फोन भी चार्ज नहीं रहे है। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी व अभी तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गयी है। लॉकडाउन पालन करते बच्चे व ग्रामीण फोन व टेलिविजन द्वारा ही अपना मनोरंजन करते है और कल से आज शाम तक अपने मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं कर पाने से ग्रामीणों में रोष भर गया है।
कस्बे में भी आँधी से बिजली व्यावस्थाऐं डगमगा गयी और कालूबास के वार्ड तीन में पोल में करंट आने से एक सांड की मौत हो गयी वहीं कई घरों में तेज वोल्टेज आने से बिजली के उपकरण जल गए। आड़सर बास में लखोटिया चौक के पास भी पोल में करंट आने की सूचना प्राप्त हुई।कस्बे के कालूबास के कई वार्डों में भी बिजली अभी तक नहीं आई है जिससे नागरिक खासे परेशान हो रहे है।