May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2024। गर्मी में सरकार कभी गाइडलाइन जारी कर रही है तो कभी लू का अलर्ट जारी कर रही है, इससे बेहतर वे पीने के पानी का प्रबंध कर दें तो जनता को राहत मिल सकें। ये बात आज गांव बाडेला में पेयजल किल्लत से जूझ रहें ग्रामीणों ने कही। गांव के सरकारी स्कूल में तीन माह से ट्यूबवैल खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के मास्टर व बच्चे बाल्टियों से पीने का पानी ढोकर व्यवस्था कर रहें है। कोढ़ में खाज का काम तो तब हुआ जब गांव में पानी की सप्लाई के लिए बनी पीली टंकी का गत 10 दिन पहले बूस्टर खराब हो गया। बूस्टर खराब होने से घरों में सप्लाई बाधित हो गई और ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो रहें है। गांव में पशुधन के लिए बनी खेलियां सुख गई जिससे बेसहारा पशुधन तो प्यास से बेहाल है। करीब एक सप्ताह बाद गांव के ही कुछ युवा व्यापारियों ने मिलकर इन खेलियों में आज शाम टैंकर से पानी डलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग और ग्राम पंचायत से कई बार शिकायत की परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि वैशाख के माह में जल दान का विशेष महत्व माना जाता है परंतु विभागीय लापरवाही से लोग प्यास से बेहाल हो रहें है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए विभाग से बूस्टर ठीक करने और स्कूल का ट्यूबवैल ठीक करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में सुख गई खेलियां, बेसहारा पशुधन प्यास से बेहाल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी स्कूल के पास बना ट्यूबवैल तीन माह से खराब पड़ा है, इसी से स्कूल में होती थी सप्लाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 10 दिन से बूस्टर खराब होने से सप्लाई हुई बाधित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव की गुवाड़ में बनी खेल पानी से खाली हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा व्यापारियों ने आज शाम टैंकर से डलवाया पानी।
error: Content is protected !!