


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मई 2020। बीकानेर जिले में मंगलवार को 40वां कोरोना पॉजिटिव मिला। यह व्यक्ति कोलकाता का प्रवासी था एवं जिले के अक्कासर गांव में कोलकाता से लौटा था। इसी व्यक्ति के साथ सफर करने की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ से भी एक परिवार को एतिहातन मंगलवार शाम को चिकित्सा विभाग द्वारा क्वारेंटाईन करने के लिए बीकानेर ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कालूबास निवासी यह परिवार भी कोलकाता से लौटा था एवं इसी परिवार ने मंगलवार दिन में अक्कासर निवासी व्यक्ति के पॉजिटिव होने के बाद अपने परिचितों को उस व्यक्ति के साथ सफर करने की जानकारी दी थी। वहीं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्रीमोहन जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस परिवार की जानकारी देते हुए उन्हें बीकानेर भिजवाने के निर्देश मिले थे एवं इन निर्देशों पर 108 एम्बुलैंस के माध्यम से परिवार के चार लोगों को बीकानेर भेजा गया है। यह परिवार गत 7 मई को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था एवं प्रशासन द्वारा इसे होम क्वारेंटाईन किया हुआ था।
सचेत हो जाओ श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित आस पास के गांवों में अब लगातार कोरोना संदिग्धों को सख्त क्वारेंटाइन में आइसोलेट किया जा रहा है। ऐसे में अब क्षेत्र को और अधिक सचेत होने की आवश्यकता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने खुद के साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखें। बीकानेर के अक्कासर में मिले पॉजिटिव के साथ, सरदारशहर में मिले पॉजिटिव के साथ, रतनगढ़ में मिले कोरोना संदिग्धों के साथ सफर करने वाले बडी संख्या में प्रवासी नागरिक हमारे क्षेत्र में भी पहुंचे है। इनमें से कोई भी कोरोना वायरस का संवाहक हो सकता है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि सभी अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें, मास्क की अनिवार्यता रखें एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करें। इसके अलावा आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें, घरों में योग, कसरत, शारीरिक कसरतें आदि कर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढांए।