श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रेल 2020। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन फेज दो में किसानों को राहत देने वाली घोषणा की है। गहलोत अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में 5 लाख किसानों को मक्का के प्रमाणित बीज देने तथा सभी बाजरा उत्पादक जिलों के 10 लाख किसानों को 1.5 किलोग्राम के बाजरा के प्रमाणित बीज के मिनीकिट निशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की है।
हालांकि इस घोषणा से हमारे क्षेत्र के किसानों को कोई खास फायदा नहीं होगा। बारानी खेत के लिए भी क्षेत्र में जोत बड़ी होने के कारण डेढ़ किलोग्राम बीज से फायदा नहीं होगा। हमारे क्षेत्रीय
विधायक गिरधारी महिया ने बुधवार को सरकार को पत्र लिखकर हमारे क्षेत्र में किसानों को मूंगफली के बीज निःशुल्क देने की मांग भी की है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]